आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें केवल सत्ता का लालच है। तेजस्वी यादव ने चिराग के उस आरोप का जवाब दिया कि उनके पिता रामविलास पासवान 2005 में बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री चाहते थे, लेकिन राजद इसके लिए तैयार नहीं हुआ था। तेजस्वी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि चिराग क्या कहते हैं।
तेजस्वी ने यह भी बताया कि चिराग पासवान एनडीए में असहज महसूस कर रहे हैं। रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच झगड़े का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के नेताओं ने चिराग के परिवार में संघर्ष पैदा किया।
2005 में मेरे नेता मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान जी ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी – तब भी आपने उनका साथ नहीं दिया।
राजद 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था, आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है, न…
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2025
आरजेडी नेता ने कहा कि चिराग सत्ता के लालच में एनडीए के साथ हैं और सत्ता के लिए समझौते करते हैं। इसलिए उनके बयानों को ज्यादा महत्व नहीं दिया जा सकता। यह बयान तेजस्वी ने चिराग पासवान के उस बयान के बाद दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में न तो मुस्लिम मुख्यमंत्री और न ही उपमुख्यमंत्री देने के लिए वे तैयार हैं।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 2005 में मेरे नेता और मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान ने बिहार में एक मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी। फिर भी उस समय आपका समर्थन नहीं मिला। और अब 2025 में भी आप न तो एक मुस्लिम मुख्यमंत्री और न ही उपमुख्यमंत्री देने के लिए तैयार हैं। अगर आप हमेशा बंधुआ वोट बैंक बने रहेंगे तो आपको सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी?
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










