आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गए हैं. इस खास दिन पर राजनीति, फिल्म और खेल जगत के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी बीच क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने पहली बार पीएम मोदी से मिलने की अपनी याद साझा की है.
पहली मुलाकात का खास मौका
गावस्कर ने बताया कि उनकी और पीएम मोदी की पहली मुलाकात मुकेश अंबानी के घर हुई थी. वे सब वहां रिलायंस हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में आए थे. सुनील गावस्कर ने कहा कि उस कार्यक्रम का एक पल उन्हें हमेशा याद रहेगा. वे दूसरी कतार में खड़े थे, लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें देखा और हाथ जोड़कर कहा, “गावस्कर जी, कैसे हैं आप?” यह देखकर उनका दिल छू गया.
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, former Indian cricketer Sunil Gavaskar says, "… The first time I met him was at Mukesh Ambani's house when he had come at the inauguration of the HN Reliance Hospital. What was very heartening at that particular evening was that I was… pic.twitter.com/yl40qHek7L
— ANI (@ANI) September 17, 2025
दिल छू लेने वाला व्यवहार
गावस्कर ने आगे बताया कि पीएम मोदी का यह छोटा सा इशारा उनके लिए बहुत खास था. उन्होंने पीएम मोदी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. साथ ही, गावस्कर ने कहा कि वे आशा करते हैं कि पीएम मोदी का विकसित भारत का सपना जल्दी ही पूरा हो.
मीटिंग की याद
सुनील गावस्कर ने उस घटना का भी जिक्र किया जब उन्होंने पीएम मोदी से मीटिंग की रिक्वेस्ट की थी. दरअसल, पीएम मोदी उस समय दिग्गज क्रिकेटरों के साथ फोटोशूट करवा रहे थे. गावस्कर ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने की विनती की, और पीएम मोदी ने बिना झिझक हां कर दी.
कुछ हफ्तों बाद गावस्कर को मीटिंग फिक्स करने के लिए कॉल आया. गावस्कर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के पास बहुत सारे काम होते हैं, फिर भी उन्होंने उनकी रिक्वेस्ट को याद रखा. यह बात गावस्कर के लिए हमेशा यादगार बनी रहेगी.
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










