Instagram में जल्द आएगा PiP मोड! रील्स देखते-देखते अब करें मल्टीटास्किंग स्मार्ट तरीके से

Instagram में जल्द आएगा PiP मोड! रील्स देखते-देखते अब करें मल्टीटास्किंग स्मार्ट तरीके से

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Instagram में जल्द ही यूजर्स के लिए नया पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड आने वाला है। मेटा इस फीचर को टेस्ट कर रही है ताकि यूजर्स रील्स देखते हुए अपने फोन में दूसरी चीज़ें भी कर सकें। यह फीचर YouTube और WhatsApp में मिलने वाले PiP जैसे काम करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम के रील्स इस मोड में छोटे स्क्रीन साइज में प्ले होंगे, जिन्हें यूजर अपनी स्क्रीन के अनुसार रीसाइज कर सकेंगे।

इस फीचर से यूजर्स मल्टीटास्किंग कर पाएंगे। यानी रील्स देखते हुए वे फोन में चैटिंग कर सकते हैं, कोई ऐप ओपन कर सकते हैं या अन्य काम कर सकते हैं। PiP मोड में रील्स हमेशा ऊपर बने रहेंगे और यूजर्स इसे आसानी से अपने अनुसार स्केल कर सकेंगे।

ऐप रिसर्चर Radu Oncescu ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट X पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम का PiP मोड कैसे काम करेगा। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग के शुरुआती चरण में है। जब यह रोल आउट होगा, तब यूजर्स इसे आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे।

PiP मोड कैसे इस्तेमाल होगा:
रील्स के लिए फीचर आने के बाद यूजर को रील पर तीन डॉट्स वाले बटन पर क्लिक करना होगा। वहां अन्य ऑप्शन्स के साथ पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का विकल्प मिलेगा। अगर यूजर इसे ऑन कर देता है, तो रील्स PiP मोड में चलने लगेंगे।

इस तरह इंस्टाग्राम यूजर्स अब रील्स देखते-देखते एक साथ कई काम कर पाएंगे। चाहे चैटिंग करनी हो, कोई ऐप इस्तेमाल करना हो या कोई अन्य काम, PiP मोड उन्हें सहज और स्मार्ट तरीके से मल्टीटास्किंग की सुविधा देगा।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad id='305']