Oppo A6 5G: 5G सपोर्ट, 6830mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला धाकड़ फोन
अगर आप ने भी मन बनाया है अपने लिए एक नया मोबाइल फ़ोन खरीदने की तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदे मंद है. आज हम इस Post में बात करने जा रहे हैं एक ऐसे Smartphone की जो Oppo मोबाइल लवर्स के लिए एक नया धमाका मचने वाली है. कंपनी अपने नए 5G मोबाइल फ़ोन Oppo A6 5G को जल्द ही मार्केट में उतारने की तयारी में है. इस स्मार्टफोन में ऐसे दमदार फीचर्स और बड़ी बैटरी आप को देखने को मिल सकती है. इस स्मार्टफोन की लीक डिटेल्स ने यूजर्स को हैरान कर दिया है. जिसकी वजह से इस फोन के आने से पहले ही खूब चर्चा हो रही है. यहां इस स्मार्टफोन की बाकी डिटेल्स पढ़ें.
डिस्प्ले और डिजाइन (Oppo A6 5G Display and Design)
अब बात करते हैं इस मोबाइल फ़ोन की Display की फोन में 6.57 inch की लम्बी Display हो सकती है. और जो 1080×2372 pixel का रेजॉल्यूशन के साथ रहेगी. मोबाइल हल्का और क्लासी लुक में रहेगा. ऐसा माना जा रहा है कि ओप्पो कंपनी ने Oppo A6 5G मोबाइल को डार्क ब्लू फिनिश में लॉन्च करने की तयारी कर रही है.
परफॉर्मेंस और कैमरा (Oppo A6 5G Performance and Camera)
Oppo A6 5G मोबाइल फ़ोन में 2.4GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हो सकता है. फिलहाल इसकी कोई अभी ऑफिशियल नोटिफिकेशन सामने नहीं आई है. इमेज और वीडियो के लिए इस मोबाइल में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा रहेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा रहेगा.

बैटरी और सिक्योरिटी (Oppo A6 5G Battery and Security)
अब बात करते है इस मोबाइल के बैटरी के बारें में, Oppo A6 5G मोबाइल में 6830mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी. बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन इस मोबाइल में रहेगा.
लॉन्च (Oppo A6 5G Launch)
ओप्पो कंपनी ने इस मोबाइल का कोई अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये मोबाइल सबसे पहले चीन में लॉन्च हो सकती है और उसके बाद दूसरे मार्केट्स में सेल के लिए आ सकती है. ये मोबाइल उन लोगो के लिए है जो लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन परफॉर्मेंस चाहते है, कंपनी ने इस मोबाइल की कीमत का खुलासा अभी कोई ऑफिसियल खुलासा नहीं किया है. ऐसी उम्मीद किया जा रहा है की जल्द ही इस मोबाइल की ऑफिशियल डिटेल्स सामने आ सकती हैं.










