Mahavatara Narasimha का धाकड़ कमबैक! सिर्फ 40 करोड़ में बनी फिल्म 300 करोड़ क्लब के करीब

Mahavatara Narasimha का धाकड़ कमबैक! सिर्फ 40 करोड़ में बनी फिल्म 300 करोड़ क्लब के करीब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

‘Mahavatara Narasimha’ ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार कमाई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से ज्यादा का भुगतान करना पड़ा और आज 31वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिर से धाकड़ कमबैक किया गया है। फिल्म वर्ल्डवाइड बहुत जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

तो वहीं भारत में ये 250 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार दिख रही है। तो फिर जान लें कि फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की दूरी तय की है।

‘Mahavatara Narasimha’ का बॉक्स पर ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पहले हफ्ते 44.75 करोड़, दूसरे हफ्ते 73.4 करोड़, तीसरे हफ्ते 70.2 करोड़ और चौथे हफ्ते 30.4 करोड़ की कमाई की । 29वें दिन की फिल्म की कमाई सिर्फ 1.85 करोड़ रही।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

जबकि , वीकेंड शुरू होते ही 30वें दिन की फिल्म ने फिर से वापसी करते हुए 5 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया। वहीं आज 31वें दिन की फिल्म की कमाई 10:35 बजे तक 6.15 करोड़ रुपये हो गई है। कुल 231.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। सैक्निल्क पर आज का डेटा फाइनल उपलब्ध नहीं है। इसमें बदलाव हो सकते हैं ।

‘Mahavatara Narasimha’ 300 करोड़ी फिल्म होगी

सैक्निल्क के अनुसार सिर्फ 40 करोड़ के बजट में बनी इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस डायनेमिक फिल्म ने 30 दिनों में 292.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसमें आज तक का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये 298.98 करोड़ की कमाई है। यानी फिल्म कुछ ही घंटों में 300 करोड़ बन सकती है।

‘Mahavatara Narasimha’ का कमाल का रिकॉर्ड

‘Mahavathar Narasimha’ ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवें संडे यानी 31वें दिन से लेकर अब तक की सबसे बड़ी कमाई की है। ये सभी के लिए कमाल है क्योंकि इस साल ऐसी रिलीज हुई न तो ‘चाहवा’ ने किया था और न ही ‘सैय्यारा’ ने।

Mahavatar Narasimha‘ ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.75 करोड़ और दूसरे दिन 4.6 करोड़ रुपये कमाए थे। और आज की कमाई इससे भी ज्यादा है जो आंकड़ों में दिख भी रही है। जहां ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने 60 लाख रुपये कमाए, वहीं आज भी इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad id='305']