India vs Bangladesh: बुमराह की धुआंधार बॉलिंग के बीच राघव जुयाल ने किया फनी मस्ती भरा कमेंट, बॉबी देओल भी हंसे

India vs Bangladesh: बुमराह की धुआंधार बॉलिंग के बीच राघव जुयाल ने किया फनी मस्ती भरा कमेंट, बॉबी देओल भी हंसे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

India vs Bangladesh: आर्यन खान द्वारा निर्देशित उनकी पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड‘ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह शो आलोचकों और दर्शकों दोनों की तारीफें पा रहा है। साथ ही नेटफ्लिक्स के दुनिया भर के टॉप 5 गैर-अंग्रेजी शो में भी इसकी जगह बन चुकी है। सीरीज की सबसे खास बात इसके शानदार कैमियो हैं। इसमें शाहरुख, सलमान, आमिर और इमरान हाशमी ने अपने मजाकिया रोल निभाए हैं। इमरान के इसी रोल से जुड़ा राघव जुयाल का फनी डायलॉग भारत-बांग्लादेश के एशिया कप मैच में वायरल हो गया। राघव ने इसे बुमराह की पत्नी के सामने नए अंदाज में पेश किया, जिसे सुनकर बॉबी देओल भी हंस पड़े।

इमरान हाशमी का मजेदार कैमियो और वायरल डायलॉग

शो के सबसे चर्चित सीन में राघव जुयाल का किरदार परवेज़, इमरान हाशमी से मिलता है और फैनबॉय अंदाज में कहता है, ‘अख्खी दुनिया एक तरफ, इमरान हाशमी एक तरफ।’ यह डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके मीम्स की भरमार आ गई। हाल ही में क्रिकेट मैदान पर इसे फिर से दोहराया गया। एशिया कप 2025 में भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान राघव जुयाल और बॉबी देओल यूएई में नजर आए। बाउंड्री लाइन पर चल रहे इंटरव्यू में राघव ने एंकर संजना गणेशन से मजाक करते हुए वही डायलॉग ट्विस्ट के साथ दोहराया, ‘आखिरी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

संजना गणेशन का मजेदार रिएक्शन

इस मजेदार डायलॉग पर एंकर संजना गणेशन हंसी नहीं रोक पाईं और थोड़ी शरमा गईं। बॉबी देओल भी हंस पड़े। राघव ने इसके बाद संजना से डायलॉग दोहराने के लिए कहा। वह हंसते हुए मान गईं और अपने पति को चियरअप किया। इस फनी पल को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। फैंस ने इस वीडियो पर बहुत प्यारी प्रतिक्रियाएं दीं और इसे खूब एंजॉय किया।

संजना और बुमराह की लव स्टोरी

संजना और जसप्रीत बुमराह की मुलाकात पहली बार 2013 में आईपीएल के एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे मजबूत हुआ और 2019 में उन्होंने डेटिंग शुरू की। जोड़ी ने 2021 में गोवा में शादी की। नवंबर 2023 में इस कपल ने अपने परिवार में खुशियों की नई बहार लाते हुए एक बेटे का स्वागत किया।

वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की जानकारी

वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य, सहर बंबा, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मनोज पाहवा और अन्या सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह शो वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रहा है और दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad id='305']