DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग यानी DPL में खेल भावना की बजाय खिलाड़ियों का आक्रामक रवैया फिर से सुर्खियों में है। IPL 2025 में अपनी आक्रामक सेलिब्रेशन के कारण कई बार जुर्माना झेल चुके दिग्वेश राठी अब DPL में भी इसी वजह से विवादों में हैं। गेंदबाजी की तुलना में उनका व्यवहार अधिक चर्चा में है। 30 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच में कुल पांच खिलाड़ियों पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा और सभी पर मैच फीस का 30 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया गया।
Krish Yadav पर कितने प्रतिशत जुर्माना लगाया गया
इस मुकाबले में नितीश राणा की कप्तानी ने वेस्ट दिल्ली लायंस को क्वालीफायर-2 में जगह दिलाई। राणा ने शानदार शतक जमाकर टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। लेकिन जीत की खुशी के बीच खिलाड़ियों के अनुशासनहीन व्यवहार ने सुर्खियां बटोरीं। सबसे कड़ी कार्रवाई टीम के कृष यादव पर हुई। मैच के दौरान उन्होंने विरोधी खिलाड़ी को अपशब्द कहे और बल्ला घुमाया। इसी वजह से उन्हें अनुच्छेद 2.3 (2) के तहत दोषी माना गया और उनके मैच फीस का पूरा 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
It’s all happening here! 🔥🏏
Nitish Rana | Digvesh Singh Rathi | West Delhi Lions | South Delhi Superstarz | #DPL #DPL2025 #AdaniDPL2025 #Delhi pic.twitter.com/OfDZQGhOlr
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 29, 2025
Digvesh Rathi पर लगा इतना जुर्माना
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के दिग्वेश राठी को खेल भावना के खिलाफ व्यवहार करने के कारण अनुच्छेद 2.2 (2) के तहत उनके मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। वहीं, नितीश राणा को भी छूट नहीं मिली। विरोधी खिलाड़ी के प्रति आक्रामक रवैया और आपत्तिजनक इशारों के कारण उन पर अनुच्छेद 2.6 (1) के तहत 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के अमन भारती पर 30 प्रतिशत और सुमित माथुर पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा। कुल मिलाकर, इस मैच ने जीत-हार से ज्यादा खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता की वजह से सुर्खियां बटोरीं और DPL मैनेजमेंट ने सभी दोषी खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया।
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










