BSNL अपनी 4G सर्विस पूरे भारत में रोल आउट करने वाली है। कंपनी 27 सितंबर को देश के हर टेलीकॉम सर्किल में 4G सर्विस लॉन्च कर देगी। यह जानकारी BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कंफर्म की है। पिछले साल से कंपनी देश के हर टेलीकॉम सर्किल में 1 लाख नए 4G/5G टावर लगाने का काम कर रही थी, जो अब पूरा हो गया है। 4G सर्विस लॉन्च होने के बाद यूजर्स को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ कॉल डिसकनेक्शन की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।
BSNL का नया 72 दिन वाला प्लान
BSNL ने 72 दिन का सस्ता प्लान 485 रुपये में लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा फ्री नेशनल रोमिंग और कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा यानी कुल 144GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही डेली 100 फ्री SMS का भी फायदा होगा। BSNL ने अपने X हैंडल से इस प्लान की घोषणा की है। यह प्लान यूजर्स के लिए काफी किफायती और सुविधाजनक साबित होगा।
BSNL Digital Power Plan at ₹485 and get Unlimited Voice, 2 GB/ Data & 100 SMS/ day for 72 days of validity & get 2% off instantly.
Recharge today on BSNL Website/Selfcare App.
Offer till 15th Oct 2025!https://t.co/yDeFrwKDl1 #BSNL #BSNL4G #BSNLPlan #PrepaidPlan… pic.twitter.com/j7MyhoFyYE
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 24, 2025
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने सभी मोबाइल यूजर्स को BiTV का फ्री एक्सेस देती है। इसमें यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। BSNL ने इस प्लान के लिए 15 अक्टूबर तक ऑफर की घोषणा की है, यानी यूजर्स इसे 15 अक्टूबर तक ही रिचार्ज करवा सकते हैं।
कैशबैक का फायदा
इस ऑफर में यूजर्स को BSNL के सेल्फ केयर ऐप या वेबसाइट से नंबर रिचार्ज कराने पर 2% का कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को 10 रुपये तक का फायदा हो सकता है। BSNL ने 4G नेटवर्क के साथ-साथ 5G नेटवर्क रोल आउट की भी तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने हाल ही में कई शहरों में 5G FWA नेटवर्क लाइव कर दिया है। हैदराबाद के साथ-साथ बेंगलुरू और कई दक्षिण भारतीय शहरों में यह नेटवर्क पहले ही लाइव किया जा चुका है।
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










