Brian Bennett World Record: जिम्बाब्वे के 21 साल के बल्लेबाज ब्रायन बैनेट ने सिर्फ 72 घंटे के भीतर दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। 30 सितंबर को उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया था। अब 2 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफिकेशन मुकाबले में केन्या के खिलाफ उन्होंने एक और बड़ा कारनामा किया। पहले T20 इंटरनेशनल में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम था, लेकिन ब्रायन बैनेट अब T20 इंटरनेशनल में 6 गेंदों पर 6 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Brian Bennett🇿🇼 becomes the FIRST player to hit 6 Fours in an Over in T20I history.
He does it against Kenya in knockout match for 2026 T20 WC qualifcation. pic.twitter.com/jh0vmXwd6c
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 3, 2025
ब्रायन बैनेट ने यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे की इनिंग के चौथे ओवर में लुकास ओलुच के खिलाफ बनाया। उन्होंने 6 गेंदों पर 6 चौके मारकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया और केवल 25 गेंदों में 51 रन बनाए। उनकी इस पारी में कुल 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
मुकाबले में केन्या ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की ओर से बैनेट ने ओपनिंग की और अपने साथी के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। ब्रायन बैनेट जिम्बाब्वे की ओर से पहले आउट हुए, लेकिन उन्होंने 51 रन बनाए और अपनी ओपनिंग पार्टनरशिप में टीम को मजबूत शुरुआत दी। उनका एक ओवर में 6 चौके लगाने का रिकॉर्ड इस योगदान का सबसे बड़ा हिस्सा था।
इसके पहले 30 सितंबर को ब्रायन बैनेट ने तंजानिया के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी, जो उनका T20 इंटरनेशनल में पहला शतक था। इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उनके पास वनडे में 1, टेस्ट में 2 और T20I में 1 शतक है।
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










