सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर एक वकील ने जूता फेंकने की कोशिश की। आरोपी का नाम राकेश किशोर है और वह पेशे से वकील है। घटना के दौरान राकेश किशोर ने चिल्लाते हुए कहा, ‘सनातन का अपमान नहीं चलेगा।’ हालांकि कोर्ट स्टाफ ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
जस्टिस गवई शांत रहे
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान चीफ जस्टिस गवई पूरी तरह शांत रहे और उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कोर्ट में उपस्थित लोगों से कहा कि वे अपनी दलीलें जारी रखें।
This requires a detailed investigation. The lawyer must be named and legal action taken against him . This appears to be a blatant casteist attack on the Supreme Court of India. It deserves to be condemned by all judges of the Supreme Court by a united press statement that… https://t.co/8sOY5Wip4e
— Indira Jaising (@IJaising) October 6, 2025
आरोपी से पूछताछ जारी
नई दिल्ली जिले के DCP देवेश माहला और सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी के DCP जितेंद्र मनी ने आरोपी वकील राकेश किशोर से पूछताछ शुरू कर दी है।
सीनियर वकीलों की प्रतिक्रिया
सीनियर वकीलों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। वकील इंदिरा जैसिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आरोपी वकील के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट पर जातिवादी हमला करार दिया और कहा कि न्यायालय की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी न्यायाधीशों को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे निंदा करनी चाहिए।
कोर्ट की सुनवाई जारी रही
सीजेआई गवई ने शांत रहते हुए कोर्ट की सुनवाई जारी रखी। सीनियर वकील अनीस तनवीर ने बताया कि घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन बाहर निकाले जाने के बाद भी जस्टिस गवई ने बिना किसी व्यवधान के काम किया।
खजुराहो के जवारी मंदिर से जुड़ा मामला
इस घटना का संदर्भ 16 सितंबर की उस याचिका से जुड़ा है जिसमें खजुराहो के जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की सात फुट ऊंची मूर्ति की पुनः स्थापना की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसे प्रचारहित याचिका करार देते हुए खारिज कर दिया था। तब चीफ जस्टिस गवई ने कहा था कि यह पूरी तरह प्रचारहित याचिका है और भगवान से स्वयं प्रार्थना करने की सलाह दी।
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










