Amazon Now मुंबई में लॉन्च! 10 मिनट में ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स डिलीवरी, Blinkit-Instamart को टक्कर

Amazon Now मुंबई में लॉन्च! 10 मिनट में ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स डिलीवरी, Blinkit-Instamart को टक्कर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Amazon ने मुंबई के चुनिंदा इलाकों में अपनी 10-मिनट डिलीवरी सर्विस Amazon Now शुरू करने की घोषणा की है। यह सर्विस पहले बेंगलुरु और दिल्ली में उपलब्ध थी। माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर्स के जरिए काम करने वाली यह सेवा ग्राहकों के पास तेजी से डिलीवरी सुनिश्चित करती है।

तेजी से बढ़ता डेली एक्सेस

Amazon Now के जरिए ग्राहक किराना, पर्सनल केयर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम मिनटों में मंगवा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि बेंगलुरु और दिल्ली में मजबूत रिस्पॉन्स मिलने के बाद यह सर्विस अब मुंबई तक फैल चुकी है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को क्विक-कॉमर्स में बेहतर अनुभव देना है।

Amazon Now मुंबई में लॉन्च! 10 मिनट में ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स डिलीवरी, Blinkit-Instamart को टक्कर

माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर का विस्तार

Amazon ने तीनों शहरों में 100 से अधिक माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर्स सेटअप किए हैं। कंपनी ने साल के अंत तक सैकड़ों और सेंटर जोड़ने की योजना बनाई है। इसके चलते ऑर्डर वॉल्यूम हर महीने 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और ग्राहक तेजी से अपने रोजमर्रा के सामान मंगवा पा रहे हैं।

Amazon India के VP और कंट्री मैनेजर समीर कुमार के अनुसार Amazon Prime मेंबर्स ने Amazon Now का इस्तेमाल करने के बाद अपनी शॉपिंग फ्रिक्वेंसी तीन गुना बढ़ा दी है। कंपनी का कहना है कि इसे और शहरों में फैलाया जाएगा और नए शहरों में भी यह सेवा जल्द उपलब्ध होगी।

Amazon Now का विस्तार Zepto, Swiggy Instamart और Blinkit जैसी फास्ट-डिलीवरी कंपनियों को चुनौती देता है। Tata की BB Now और Flipkart Minutes भी इस मार्केट का हिस्सा हैं। Amazon की यह पहल भारत के तेजी से बढ़ते क्विक-कॉमर्स स्पेस में इसकी पकड़ मजबूत करने की रणनीति है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad id='305']