आगरा पुलिस ने चलाया धड़ पकड़ अभियान, ताश के पत्तों से जुआ खेलते 17 अभियुक्त गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने चलाया धड़ पकड़ अभियान, ताश के पत्तों से जुआ खेलते 17 अभियुक्त गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आगरा में पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धड़ पकड़ अभियान को मंटोला प्रभारी देवकरण सिंह क्राइम इंस्पेक्टर सरताज खान उपनिरीक्षक राज कुमार व्यास लोकेंद्र सिंह उपनिरीक्षक धीरज यादव अक्षय कुमार हिमांशु कुमार आदित्य कुमार सोहन पाल सिंह हमराह जांबाज बृजमोहन आदि पुलिस टीम ने अभियान को अमली जामा पहना हुए सफल किया है

दुकान के अंदर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा कर जुआ खेलने वाले 17 अभियुक्तों को थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है गौर तलब हो कि यह धरपकड़ अभियान पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन पुलिस उपायुक्त, नगर कमिश्नरेट आगरा एसीपी कोतवाली के पर्यवेक्षण में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लगातार संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग एवं गस्त की जा रही थी

आगरा पुलिस ने चलाया धड़ पकड़ अभियान, ताश के पत्तों से जुआ खेलते 17 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना प्रभारी देवकरण सिंह को क्षेत्रांतर्गत गश्त/चैंकिंग, के दौरान सूचना प्राप्त हुई के साहब दरेसी नं0 3 पैट्रोल पम्प तिराहे के पास फर्रुखाबाद ट्रान्सपोर्ट कम्पनी की दुकान के अंदर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है जल्दी करें तो मौके से अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया जा सकता है थाना प्रभारी पुलिस टीम को लेकर बताए हुए स्थान पर पहुंच गए और मौके से पुलिस ने 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्तों के कब्जे से रू 26,070/-, 02 ताश के पत्तो की गड्डियां 04 मोबाइल फोन, 01 कम्बल बरामद हुआ है उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना मंटोला हाजा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मूर्तिलाल निवासी थाना बरहन आगरा असलम नि० थाना छत्ता आगरा कुलदीप नि, थाना बरहन आगरा कन्हैया नि० नाव थाना एत्मादपुर आगरा सुजान सिंह नि० थाना डौकी आगरा आकाश नि० थाना बरहन आगरा पप्पु पुत्र नि० थाना जैलेसर जिला एटा कन्हैया नि० थाना बरहन आगरा संजय नि०थाना कागारौल आगरा सुरेश नि० थाना सुखरौली जिला एटा ललित नि० थाना ट्रान्सयमुना आगरा शुभम नि थाना लोहामण्डी आगरा दीपू नि० थाना न्यू आगरा बोबी नि थाना अवागढ़ जिला एटा कृष्ण नि० थाना लोहामण्डी आगरा जगवीर नि० थाना सैपऊ जिला हाथरस अशोक नि थाना एत्मादपुर क्षेत्र बताए गए हैं ।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad id='305']