उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मुस्लिम लड़के का शादी का Muslim Wedding card वायरल हुआ था, आज के दिन ही उसकी शादी है, जैसा की चर्चा का केंद्र इस लिए बना हुआ है क्यों की Wedding card पर हिंदू सरनेम दूबे और दावत-ए-वलीमा का बहुभोज नाम दिया गया था. इन्ही वजहों से ये वायरल हो गया था, लड़के ने कहा- सरनेम तो अब यही रहेगा जिंदगी भर.
Muslim Wedding card सोशल मीडिया पर चर्चा की वजह
जौनपुर जिले के डेहरी गांव के मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे की शादी में Wedding card पर हिंदू ब्राह्मण सरनेम ‘दूबे’ लिखवा रखा और अपने पार्टी दावत-ए-वलीमा को ‘बहुभोज’ नाम लिखवा दिया है, शादी आज 14 दिसंबर को हो रही है, जिसमें करीब 2000 मेहमानों को न्योता दिया गया है जिसमे PM Modi और उत्तर प्रदेश के CM Yogi को भी न्योता दिया गया है, CM और PM शादी में आएंगे या नहीं इसका कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
Muslim Wedding card हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश
इस शादी में दावत-ए-वलीमा के नाम से बहुभोज का आयोजन करने के पीछे हिंदू, मुस्लिम और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को आपस में भाई चारा बढ़ाने के लिए किया गया है, गांव के कुछ लोगों का कहना है कि इस शादी से भाई चारा और भी ज्यादा मजबूत होगी। इसे सामाजिक एकता और आपसी सम्मान का संदेश भी भी मिलेगा।

विरोध के बावजूद सरनेम बरकरार
गाँव के नौशाद अहमद दूबे कि उनके पूर्वज लाल बहादुर दुबे थे, जिन्होंने धर्म परिवर्तन किया था, लेकिन जाति नहीं बदली थी, उनके मुताबिक- हम मानते हैं कि जाति बदली नहीं जा सकती. उन्होंने ने कहा की हमारे पूर्वज ब्राह्मण ही थे, इसलिए हम दूबे टाइटल आज भी लिखते है, नौशाद अहमद बताते हैं कि उनके पूर्वजों में लाल बहादुर दूबे बाद में लाल मोहम्मद शेख कहलाए गए और आगे की पीढ़ियों में नाम बदले, लेकिन हमारे परिवार ने दूबे टाइटल नहीं छोड़ा, हुएमृ टाइटल दुबे ही रहेगा।










