Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल का असली रंग खुला, मृदुल तिवारी ने घरवालों के सामने किया बड़ा खुलासा

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल का असली रंग खुला, मृदुल तिवारी ने घरवालों के सामने किया बड़ा खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bigg Boss 19 हर साल की तरह इस बार भी ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर है. सलमान खान की मेजबानी वाला यह रियलिटी शो हमेशा अप्रत्याशित रहता है. इस सीजन में तमाम नामी और मशहूर कंटेस्टेंट्स हैं. लेकिन Tanya Mittal ने घर में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं. दर्शक और घरवाले दोनों ही उनके बारे में मिलेजुले विचार रखते हैं. कुछ उन्हें नकली मानते हैं और कुछ उनके व्यक्तित्व की तारीफ करते हैं.

मृदुल तिवारी ने खोला तान्या का असली रंग

हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो में Mridul Tiwari ने Tanya की असलियत सामने लायी. उन्होंने घरवालों के सामने Tanya और उनके निजी बातचीत के राज़ उजागर किए. प्रोमो में देखा गया कि उन्होंने Tanya की गेमिंग और रणनीति के बारे में बताया. मृदुल ने कहा, “Tanya ने मुझे बताया कि Amaal अकेले बैठते हैं और सिर्फ गाना गाते हैं. Shehbaz हर बातचीत और लड़ाई में शामिल होना चाहता है. Neelam को सिर्फ रात में Tanya से बात करने की वजह से ही नोटिस किया जाता है. Ashnoor और Abhishek का खेल टीवी सीरियल जैसा दिखता है और Baseer और Nehal की लड़ाइयां सिर्फ नजर में आने के लिए हैं.”

नीलम का दिल टूटा

Mridul की बातों के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया. Neelam और Amaal दोनों ही Tanya की बातें सुनकर चौंक गए और दुखी नजर आए. Neelam ने Tanya के साथ अपने रिश्ते पर सवाल उठाए और यह समझने की कोशिश की कि उसकी सबसे अच्छी दोस्त ने उसके पीछे ऐसा क्यों किया.

धोखे की भावनाओं में नीलम

नए प्रोमो में Neelam को बहुत दुखी और टूटे हुए देखा गया. उन्होंने घरवालों से उस धोखे के बारे में बात की जो उन्होंने Tanya को Farrhana Bhatt के साथ बात करते देखा था. Amaal ने Tanya से कहा, “Jo Neelam ka nahi ho sakta woh hamara bhi kyu hoga.” Tanya ने अपनी सफाई देने की कोशिश की, लेकिन Neelam को कोई सुकून नहीं मिला और वह आंसू भरे चेहरे के साथ बातचीत छोड़कर चली गई.

नेहल ने भी Tanya पर निशाना साधा

Mridul की खुलासों के बाद Nehal ने Tanya पर आरोप लगाए और कहा कि वह चालाक और हर कदम की योजना बनाती हैं. उन्होंने कहा, “Tanya हर चीज जानबूझकर करती है और परिवार की राजनीति तक समझती है.” इसके बाद उन्होंने जोर देकर कहा कि Tanya बहुत ही धोखेबाज किस्म की इंसान हैं और अब अपनी परेशानियों का शिकार बनने का नाटक कर रही हैं.

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad id='305']