Poco F7 Ultra इस साल मार्च में ग्लोबल मार्केट में कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनकर लॉन्च हुआ था। अब Xiaomi का सब-ब्रांड अपने अगले फ्लैगशिप मॉडल Poco F8 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऑनलाइन सामने आई लीक जानकारी में फोन की बैटरी और चिपसेट में बड़े अपडेट का संकेत मिल रहा है। साथ ही एक टिप्स्टर ने बताया कि फोन का ग्लोबल डेब्यू पक्का है और इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
ट्विटर (अब X) पर टिप्स्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने Poco F8 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स साझा किए हैं। लीक जानकारी के मुताबिक, Poco F8 Ultra में फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट हो सकता है, जिसे 24 सितंबर 2025 को Snapdragon Summit में लॉन्च किया गया था। अगर यह सही है, तो Poco F8 Ultra Xiaomi, Vivo, Oppo और OnePlus जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
Poco F8 Ultra :
✅ ~7000mAh🔋100W⚡ wireless ⚡
✅ Snapdragon 8 Elite Gen 5
✅ 50MP OIS + 50MP UW + 50MP periscope 🤳50MP
✅ 1.5K or 2K flat 120Hz LTPO Amoled
✅ Ultrasonic FS, Better speaker & haptics, IP69This is confirmed to launch globally & this could launch in India 🇮🇳
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) September 26, 2025
टिप्स्टर के अनुसार, Poco F8 Ultra में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो पुराने मॉडल की 5,300mAh बैटरी से बेहतर है। इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन में 1.5K या 2K रेजोल्यूशन वाला LTPO OLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर OIS के साथ होगा, साथ ही 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप सेंसर मिलने की संभावना है। फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जो पुराने 32-मेगापिक्सल मॉडल से बड़ा अपग्रेड है।
फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इसके अलावा बेहतर स्पीकर्स, हैप्टिक्स और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस भी मिल सकती है। टिप्स्टर ने बताया कि फोन का ग्लोबल लॉन्च कन्फर्म है और इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है।
Poco F8 Ultra, इस साल लॉन्च हुए Poco F7 Ultra का सक्सेसर माना जा रहा है। Poco F7 Ultra में 6.67-इंच WQHD+ फ्लो AMOLED स्क्रीन थी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से पावर्ड है और इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी गई थी।
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










