BCCI की बड़ी डील! अपोलो टायर्स देगा 579 करोड़ रुपये, टीम इंडिया की बदल जाएगी जर्सी

BCCI की बड़ी डील! अपोलो टायर्स देगा 579 करोड़ रुपये, टीम इंडिया की बदल जाएगी जर्सी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एशिया कप 2025 के बीच टीम इंडिया को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। ड्रीम11 के जाने के बाद अब अपोलो टायर्स टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर बन गई है। यह साझेदारी 2027 तक जारी रहेगी और अपोलो टायर्स बीसीसीआई को तीन साल में 579 करोड़ रुपये देगा।

दरअसल, कुछ समय पहले भारत सरकार ने सट्टेबाजी से जुड़े ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने ड्रीम11 के साथ अपना डील खत्म कर दिया और बोर्ड नए स्पॉन्सर की तलाश में था।

BCCI की बड़ी डील! अपोलो टायर्स देगा 579 करोड़ रुपये, टीम इंडिया की बदल जाएगी जर्सी

अपोलो टायर्स हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4.5 करोड़ रुपये देगा। गौरतलब है कि पहले ड्रीम11 हर मैच के लिए 4 करोड़ रुपये देता था। फिलहाल भारतीय टीम एशिया कप 2025 में बिना किसी स्पॉन्सर के खेल रही है। वहीं महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बिना स्पॉन्सर खेल रही है। अभी साफ नहीं है कि महिला टीम आगामी महिला वर्ल्ड कप में अपनी जर्सी पर नया स्पॉन्सर दिखाएगी या नहीं।

BCCI ने जारी किए थे नए नियम

BCCI ने 2 सितंबर को जर्सी स्पॉन्सर के लिए बोली लगाने के नए नियम जारी किए थे। इसके अनुसार गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियां स्पॉन्सर नहीं बन सकती थीं। कुछ अन्य कंपनियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया था।

ड्रीम11 से पहले का सफर

ड्रीम11 ने जुलाई 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपये की डील की थी। इसके तहत ड्रीम11 ने भारतीय महिला टीम, मेन्स टीम, इंडिया अंडर-19 और इंडिया-ए टीम की किट स्पॉन्सर की थी। उस समय ड्रीम11 ने Byju’s को रिप्लेस किया था। ड्रीम11 कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के बावजूद बीसीसीआई को कोई जुर्माना नहीं देगा क्योंकि सरकार के नए कानून के कारण उनके बिजनेस पर असर पड़ा था। आज ड्रीम11 की ब्रैंड वैल्यू लगभग 8 बिलियन डॉलर है और यह आईपीएल में भी बड़ा निवेश कर रही है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad id='305']