13 सितंबर को बिग बॉस 19 में एक खास ‘Weekend Ka Vaar’ एपिसोड दिखा, जिसमें इस बार सलमान खान की जगह फराह खान ने होस्टिंग की। फराह ने आते ही घरवालों को कड़ी फटकार लगाना शुरू कर दिया। बेसिर अली, कुणिक्का सदानंद और नेहाल को चेतावनी दी, वहीं कई अन्य कंटेस्टेंट्स की भी आँखें खोल दीं। इस एपिसोड में अर्शद वारसी और अक्षय कुमार भी पहुंचे, जिससे घर में माहौल और गर्म हो गया। खास बात यह रही कि इस हफ्ते डबल एवैक्शन हुआ और दो कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होना पड़ा।
फराह खान की सख्त सजा और नुकीले सवाल
फराह खान ने सबसे पहले नेहाल को फटकार लगाई और कहा कि उसने अमाल को गलत जगह मारा। उन्होंने अमाल से भी सवाल किया कि लगातार माफी मांगने से नेहाल के साथ मामला और बिगड़ गया। फराह ने साफ कहा, ‘मैं सबसे बड़ी फेमिनिस्ट हूँ, लेकिन आप लोग जो कर रहे हैं, उससे फेमिनिज़्म सौ साल पीछे जा रहा है।’ नेहाल ने जवाब दिया कि यह उसका व्यक्तिगत दर्द था। फराह ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो नेहाल को फिजिकल टास्क में हिस्सा नहीं लेना चाहिए।
Weekend ke Vaar par Farah ne di teekhi advice, kya Kunickaa le paayenge isse seekh? 😨🤔
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/cuwIjMJKU8
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 12, 2025
घरवालों के बीच उथल-पुथल
फराह ने कुणिक्का को भी फटकार लगाई, कहा कि उसका व्यवहार चौंकाने वाला था। उन्होंने याद दिलाया कि कुणिक्का ने किसी के प्लेट से खाना हटा दिया, जबकि दूसरों को शिष्टाचार सिखा रही थी। कुणिक्का ने अपनी गलती मानी। फराह ने तान्या पर भी टिप्पणियों को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि किसी को पर्सनल अटैक नहीं करना चाहिए। उन्होंने तान्या को सलाह दी कि ‘मां’ का टाइटल केवल अपनी मां के लिए रखें।
अक्षय कुमार और अर्शद वारसी का मस्तीभरा धमाल
अक्षय कुमार और अर्शद वारसी ने घरवालों के बीच मजेदार खेल पेश किया। उन्होंने पहले नीलम को स्टैंड पर बुलाया और फिर तान्या, कुणिक्का और नीलम को खड़ा किया। अक्षय ने नीलम से पूछा कि उसके दो दोस्तों में से कौन अधिक दोषी है। गलत उत्तर देने पर नीलम को सजा मिलती। इस खेल ने घर में मनोरंजन का तड़का लगाया और कंटेस्टेंट्स को अपनी गलती समझने का मौका दिया।
‘Weekend Ka Vaar’ ने बढ़ाया शो का मजा
यह एपिसोड बेहद मनोरंजक साबित हुआ। फराह खान की सख्त फटकार ने घरवालों को चेतावनी दी और अक्षय कुमार व अर्शद वारसी के ह्यूमर ने माहौल हल्का किया। डबल एवैक्शन ने शो को और रोमांचक बना दिया। बिग बॉस 19 के इस एपिसोड ने दर्शकों को हंसाया, रोमांचित किया और घरवालों की मानसिकता को परखा।
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










