बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ का 4K वर्जन शनिवार को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 50वें एडिशन में शानदार तरीके से प्रीमियर किया गया। इस मौके पर अभिनेता बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रम में शिरकत की। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस प्रीमियर की तस्वीरें भी साझा कीं। इस खास मौके पर बॉबी देओल के साथ फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी, निर्माता शहजाद सिप्पी और FHF के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर भी मौजूद रहे।
बॉबी ने फैन्स को दिया ऑटोग्राफ
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में बॉबी देओल ने अपने फैन्स से मुलाकात की और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘शोले’ के रिस्टोर किए गए वर्जन का शानदार प्रीमियर हुआ। इस मौके पर निर्देशक रमेश सिप्पी, बॉबी देओल, निर्माता शहजाद सिप्पी और FHF के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर रेड कार्पेट पर प्रेस और फैन्स के साथ नज़र आए।
यह खास स्क्रीनिंग 1800 सीटों वाले रॉय थॉमसन हॉल में भव्य तरीके से की जाएगी, ताकि फिल्म की महानता को उसी अंदाज में मनाया जा सके। 1975 में रिलीज हुई ‘शोले’ अपनी दमदार कहानी, यादगार किरदारों, मशहूर डायलॉग्स और ‘ये दोस्ती’, ‘महबूबा महबूबा’, ‘होली के दिन’ जैसे सदाबहार गानों की वजह से भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक बन चुकी है। फिल्म की कहानी काल्पनिक रामगढ़ गांव पर आधारित है, जहां सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद से कुख्यात डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को खत्म करने की योजना बनाते हैं। गांव पहुंचकर जय और वीरू को गब्बर की दहशत का अंदाज़ा होता है और वे ठाकुर का साथ देने के लिए पूरी ताकत झोंक देते हैं। फिल्म में जया बच्चन और हेमा मालिनी क्रमशः जय और वीरू की प्रेमिकाओं राधा और बसंती के किरदार में नजर आती हैं।
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










