रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार में सलमान खान कुछ घरवालों को डांटते-सुनाते नजर आ रहे है। तो दूसरी तरफ किसी तारीफ भी कर रहे हैं। वीकेंड के वर के एपिसोड में उन्होंने सभी सदस्यों को रियलिटी चेक दिया कि वे सही रास्ते पर हैं या गलत। अब रविवार को घर में एक नया टास्क होगा, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी अपना धैर्य खो देंगी और रोने लगेंगी।
‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार के प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान घरवालों से कहते हैं कि हर कोई एक लीडर और एक फॉलोअर के लिए वोट करेगा।
कुनिका सदानंद ने अवेज दरबार का नाम लिया और बोली की उनका कोई खास स्टैंड नहीं रहता है। तो वही नीलम गिरि ने अभिषेक बजाज का नाम लिया और कहा कि ये हमेशा ही बेअकल ही लगते हैं। अमल मलिक ने भी अभिषेक का नाम लिया और कहा कि उनका कोई स्टैंड नहीं है।
Where there is a task there is always gonna be a fight! 😁
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia#BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19@BeingSalmanKhan @iamgauravkhanna @darbar_awez… pic.twitter.com/4y3IIMHzaK
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 30, 2025
Neelam ने कहा- लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं
अशनूर कौर ने नीलम का नाम लिया और कहा कि उनकी असली पर्सनैलिटी सामने नहीं आई है। अभिषेक और अवेज ने भी नीलम का नाम लिया। इसके बाद नीलम चिल्ला उठती हैं और कहती हैं, ‘भेड़ चाल में चलना पहले बंद कर दो।’ सलमान के सामने वह कहती हैं कि ये लोग उन्हें टारगेट करते हैं और हमेशा करते रहेंगे।
Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स
इस सीजन में घर में गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अमल मलिक, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, बसीर अली, नेहल चुडासमा, फरहाना भट्ट, नतालिया जेनोशेक और मृदुल तिवारी मौजूद हैं।
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










