प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में TDS Lithium-ion Battery Plant हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के प्रोडक्शन का सिलांयस किया। इस दौरान उन्होंने भारत और जापान के संबंधों के बारे में भव्य प्रशंसा की। यही नहीं, उन्होंने यहां तक कहा कि जब वह गुजरात में थे तो अपना विजिटिंग कार्ड भी जापानी में बनाये थे । प्रधानमंत्री ने राज्य से अपील की गई है कि वे खुले आसमान में मेहनत करें और लाभ उठाये ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अगले हफ्ते मैं जापान जा रहा हूं। भारत-जापान का संबंध डिप्लो सांस्कृतिक संबंध से कहीं ऊपर सांस्कृतिक और मान्यता का संबंध है। हम एक-दूसरे की प्रगति में अपनी-अपनी प्रगति देखते हैं। मारुति सुजुकी के साथ जो यात्रा शुरू की गई थी वो अब बुलेट ट्रेन की स्पीड तक पहुंच गई है।
Teenage is a phase of spreading wings. It is a time filled with countless dreams. I am happy that today Maruti is entering its teenage years.
Maruti’s entry into its teens in Gujarat means that in the coming time, Maruti will move ahead with new enthusiasm and energy.The… pic.twitter.com/9hIArGsFqG
— BJP (@BJP4India) August 26, 2025
उन्होंने कहा कि भारत-जापान पार्टनरशिप की औद्योगिक संभावनाओं को साकार करने की बड़ी पहल गुजरात से हुई थी। मुझे याद है कि हमने 20 साल पहले वाइब्रेंट गुजरात समिति की शुरुआत की थी, जिसमें जापान एक प्रमुख सहयोगी था। एक उन्नत देश का छोटा राज्य और एक विकसित देश उसका पार्टनर हो तो ये दिखाता हैं कि भारत और जापान की संस्थाएँ कितनी मजबूत हैं।
गुजरात में जापान के लोगों का ख्याल रखा गया: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के लोगों ने जापान के लोगों के आत्मीयता का ख्याल रखा है, हमारे उद्योग से जुड़े रूल एंड रेगुलेशंस जापानी भाषा में प्रिंट करवाकर नीचे दिया है।
वहीं, दूसरे भारत के मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि गणेश उत्सव के इस उल्लास में आज भारत के मेक इन इंडिया यात्रा में एक नया चैप्टर जुड़ गया है। मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड हमारे उस लक्ष्य की ओर एक बड़ी उपलब्धि है। आज से भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 100 देशों को एक्सपोर्ट की जा सकती है । साथ ही, आज हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोमैन्यूफैक्चरिंग की भी शुरुआत हो चुकी है। यह भारत और जापान की दोस्ती का भी एक नया आयाम दे रहा है। मैं सभी देशवासियों, जापान और सुजुकी कंपनी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
भारत की सफलता के बीज 13 साल पहले बोये गए थे
प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 13 साल पहले भारत की सफलता की कहानी के बीज बोए गए थे। जब मैं 2012 में गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैंने मारुति सुजुकी को हंसपुर में जमीन अलोट की थी। विजन उस समय भी आत्मनिर्भर भारत का था, मेक इन इंडिया का था। हमारी तब के प्रयास आज देश के संकल्पों को पूरा करने में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भारत के पास लोकतंत्र की ताकत है। उनके पास डेमोग्राफी का फायदा है। हमारे पास स्किल्ड वर्कप्लेस का बहुत बड़ा पूल भी है। आज सुजुकी जापान भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और यहां बनी हुई गाड़ियां वापस जापान को एक्सपोर्ट करने जा रही है। यह भारत और जापान के संबधो का प्रतीक तो है ही, साथ ही भारत को लेकर वैश्विक मान्यता को भी स्थापित करता है।
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










