Bigg Boss टीवी इंडस्ट्री का सबसे कंटेवेर्सल रियलिटी शो है, , जिसके 19वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। शो में 16 सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया है। जिनमें से एक नाम म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिका का भी है। अमाल मलिक पिछले दिनों परिवार से अपने तनाव को लेकर चर्चा में थे और अब उन्होंने बिग बॉस हाउस में प्रवेश लेकर सभी को हैरान कर दिया है। उनके इस फैसले पर अब उनके भाई अरमान आमिर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जबकि हाल ही में एक फैन अरमान मलिक से एक्स पर सवाल किया कि क्या वह अमाल मलिक के इस फैसले को सपोर्ट करते है? जिस पर अरमान ने मजेदार रिएक्शन दिया है।
Amal Malik की Bigg Boss में एंट्री पर Armaan Malik की प्रितिक्रिया
Bigg Boss 19 अमाल मलिक शामिल होने को लेकर एक यूजर ने अरमान मलिक से x पर सवाल किया, जिसमें अरमान ने अपनी प्रितिक्रिया देते हुए लिखा- जाहिर है, मैं इसके पक्ष में कभी नहीं था, लेकिन अब अमाल भाई साहब को कौन समझाए। खैर, बोर्डिंग स्कूल समझकर कुछ दिन मौज-मस्ती करके आ जायेंगे। बहुत सारे गाने पेंडिंग हैं। एक और यूजर ने पूछा की क्या आप बिग बॉस देख रहे है? अरमान ने जवाब में लिखा- सिर्फ ये देखने के लिए कि अब अमाल क्या शरारत करते हैं।
Obviously was never for it, but ab Amaal bhai sahab ko kaun samjhaye. Anyway, boarding school samajhke kuch masti karke aajaye wapas. Bahut gaane pending hai 🥲 https://t.co/ackYAq3iLd
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 25, 2025
Arman ने Amal का पोस्ट किया री-पोस्ट
पहले भी अरमान मलिक ने भाई अमाल के समर्थन में अमाल का एक पोस्ट दोबारा पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था- जीत के आना मेरे शेर खान। तो वही दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में अमाल मलिक मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनके कुछ वीडियो सामने आए, जिसमें उन्हें आवेज दरबार की टांग खींचते देखा जा रहा हैं। उनका ये मजेदार भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं एक वीडियो में वह परिवार के साथ अपने टकराव के बारे में भी बात करते नजर आ रहे है ।
Jeet ke aana sher khan 🦁💪 break a leg! (just not literally) 😂 https://t.co/CwCPKlJI3k
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 25, 2025
Bigg Boss के घर में Amaal ने बताई परिवार से रिश्ता तोड़ने की वजह
पहले ही एपिसोड में अमाल अमीर ने अपने उस वायरल सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने ऐलान किया था कि वह परिवार के साथ अपने सभी रिश्ते तोड़ रहे हैं। इसके बारे में बात करते हुए अमल ने कहा- मेरी एक पोस्ट थी, जो इंटरनेट पर बहुत ज्यादा वायरल हो गई थी। मैं डिप्रेसन में था और उसी डिप्रेसन में अपने परिवार से रिश्ते तोड़ दिए थे। बहुत सारी खबरें हो गयीं। एक पहचान क्राइसिस महसूस किया जा रहा था। गाने सब मैं बना रहा था और कोई मुझसे पूछता नहीं था। अपना छोटा तो अपने बेटों जैसा है, उनकी कोई ऐसी फिलिंग नहीं है। मुझे अरमान ने ये फील भी नहीं करवाया कि वो स्टार है और मै नहीं।
Author: Neha Mishra
नेहा मिश्रा बीते कुछ वर्षों से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता और न्यू मीडिया के क्षेत्र में हासिल की है। नेहा मिश्रा ने भोपाल से पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है।










